बाबा का असली चेहरा

जितनी बड़ी हस्ती उतनी ही परेशानी अब आसाराम को ही देख लिजीय न कितने बिवाद है उन पर जहा तक हमें याद है 5 से ज्यादा ही विवाद  हो गया होगा..... उसमें भीज्याद तर  मामले बालात्कार के  है और मर्डर के कितने होंगे यह तो भगवान ही मालिक है ...... देश की इतनी बड़ी हस्ती होते हुए भी इस तरह के मामले में फसते रहते है ......और यह देश के बड़े बाबा के नाम से जाने जाते है लोग इनकी पुजा करते है..... क्या आज का जमाना पागल हो गया है जो इस तरह के व्यक्ति को पुजता है या फिर इस तरह के बाबा की सख्या बढ गयी है जो इस तरह के लोगो को इस तरह से काम करने को उतारु करते है हमें तो समझ में नही आता है की क्या होगा इस देश का.......... यह वही देश है जहा कभी स्त्री की पुजा की जाती थी मगर आज का क्या जमान है आप देख सकते है कैसे कैसे लोग है इस देश में स्त्री को लेकर अगर देश की राय लि जाय तो आप जान कर हैरान होगे कि यहा लोग स्त्री को उपभोग की बस्तु ही समझते है ................................

ratnasen

मै भारत देश का एक जिम्मेदार नागरिक हूं. तमाम जिम्मेदारी को समझने की कोशिश कर रहा हूं. देश की सेवा के लिए पहले परिवार फिर समाज की सेवा करना चाहता हूं. इसी कड़ी में लगातार आगे बढ़ रहा हूं. बुद्ध को अपना आदर्श मानता हूं

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने