कोरोना का साइडइफेक्ट (कोरोना डायरी पटना)

कोरोना वायरस का प्रभाव भारत समेत देश दुनिया में लगातार अपना पांव पसार रहा है. इसकी शुरुआत तो चीन के बुहान शहर से शुरु हुआ था लेकिन अब यह विश्व के लगभग देशों में अपना पाव पसार चुका है. यह लिखे जाने तक सबसे बुरी स्थिति इटली स्पेन और अमेरिका की है. ये वे देश हैं जहां मरने वालों की सख्या सबसे ज्यादा है. जहां यह बीमारी सबसे ज्यादा प्रभावी है.

इन सभी चीजों के बीच कुछ ऐसे भी देश हैं जिन्होंने कोरोना वायरस पर अपनी पकड़ मजबुत की है. इन्होंने कोरोना वायरस को अपने देश में रोक लगा दिया है यू कहें कि वह उसपर काबू पा लिया है. हॉगकॉग स्वीटजरलैंड दक्षिण अफ्रिका जैसे देश आज इस पर अपनी पकड़ मजबूत करता जा रहा है. यहां नये मरीजों की सख्या में लगातार कमी आ रही है तो वहीं मरने वालों की संख्या में भी कमी आई हैं.

इन सब के बीच कोरोना वायरस को लेकर भारत समेत विश्व के कई देशो में लॉकडाउन कर दिया गया है ऐसे में लोग घरों में बंद हो गए हैं. यह बंदी देश को बचाने के लिए हैं मानवता को बचाने के लिए हैं. अगर आज कोरोना वायरस से आपने अपने समाज को परिवार को बचा लिया तो आप आने वाले समय में एक अच्छी जिंदगी जी लेंगे. खैर इन सभी चीजों के अलावा जो समस्या सबसे पहले हमलोगों के सामने आई हैं वह है निम्नलिखित है......


  • दिहाड़ी मजदूरों के खाने पिने की समस्या
  • जो मजदूर अपने राज्य के अलावा जिस देश में काम कर रहे हैं वहां फंस गए हैं
  • मजदूरों को घर आने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
  • मिली जानकारी के अनुसार जयपुर से बिहार में काम करने वाले मजदूर पैदल ही घर की ओर आ रहे हैं
  • पतियों को इन दिनों अपनी पत्नियों की बात सुननी पड़ रही है
  • माताओं को अपने बच्चों को सुनना पड़ रहा है
  • बच्चों की समस्याओं को मां को झेलना पड़ रहा है. 
  • सबसे ज्यादा समस्या जानवरों के लिए हो गया है उनके खाने के साधनों का अभाव होता जा रहा है. 

ratnasen

मै भारत देश का एक जिम्मेदार नागरिक हूं. तमाम जिम्मेदारी को समझने की कोशिश कर रहा हूं. देश की सेवा के लिए पहले परिवार फिर समाज की सेवा करना चाहता हूं. इसी कड़ी में लगातार आगे बढ़ रहा हूं. बुद्ध को अपना आदर्श मानता हूं

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने