26 जनवरी




आज देश 67 वां गणतंत्र दिवस माना रहा है...सुबह से ही दोस्तो के बीच कौतुहल है कि झंडातोलन में चलना है....आज हम अपने तिरंगे के सामने अपने को गौरवांवित महसुस करेंगे...ठीक झंडोतोलन के कुछ मिनट पहले पहुंच गए झंडोतोलन होने के बाद अपने पुरानी रीती रिवाजो के अनुसार मुह मिठा कराने की परंपरा है जिसमें हमें भी कुछ खाने के लिए मिला हमलोग खाने के बाद हॉस्टल चले आये यहां आने के बाद हम तीन मित्रों का मन हुआ कि आज राजभवन का परेड देखा जाए हमने परेड देखना शुरु किया...अपने देश को सम्मानी होते हुए देखना किसे अच्छा नहीं लगता हम सभी हॉस्टल के छात्र उसे देख रहे थे और अपने देश की जनता और अपने अंदर बैठे राष्ट्र प्रेम को रोक नहीं पा रहे थे...तभी नजर प्रधानमंत्री के गाड़ी पर पड़ी...प्रधानमंत्री अपने कार से उधर के परेड स्थल पर पहुंचे ही थे कि दर्शकों के बीच जोश और उमंग देखने को मिला...जो यह दर्शाता है कि हम एक स्वच्छ लोकतांत्रिक देश के निवासी है और हमारी सरकार पुरी तरह से लोकतांत्रिक चल रही है...यह एक लोकतांत्रिक देश के लिए सबसे महत्वपूर्ण छन होता है जब उस देश की जनता किसी भी अपने मंत्री के ऊपर विश्वास करता है और उसके लिए खड़े होकर ताली बजाता हो...यह एक मजबुत लोकतंत्र का सबसे मजबुत कड़ी होता है...उसके बाद राष्ट्रपति का काफिला आता है उसमें फ्रांस के राष्ट्रपति फांससिको आलांदो भी थे दोनो नें गणतंत्र दिवस की परेड को देखा और भारतीय संस्कृति को झांकियों के माध्यम से समझने का प्रयास किया...

ratnasen

मै भारत देश का एक जिम्मेदार नागरिक हूं. तमाम जिम्मेदारी को समझने की कोशिश कर रहा हूं. देश की सेवा के लिए पहले परिवार फिर समाज की सेवा करना चाहता हूं. इसी कड़ी में लगातार आगे बढ़ रहा हूं. बुद्ध को अपना आदर्श मानता हूं

1 टिप्पणियाँ

  1. Situs Judi Slot Online Terpercaya Indonesia - Situs Judi Online
    Agen slot Online Pragmatic Play Indonesia 샌즈카지노 yang deccasino menyediakan permainan slot online terlengkap dan casino online 제왕 카지노 yang menyediakan varian game slot gacor,

    जवाब देंहटाएं
और नया पुराने